लघु अवधि कोर्स के लिए 4 तक करें आवेदन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लैंसडौन गढ़वाल की ओर से स्वास्थ्य क्षेत्र में फ्रंट लाइन वर्करों के कौशल विकास के लिए लघु अवधि (कै्रश कोर्स) टे्रनिंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस कोर्स में प्रवेश के लिए 10वीं और 12वीं पास 18 से 35 वर्ष तक के योग्य अभ्यर्थी 6 जून 2021 तक आवेदन कर सकते है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है।
जानकारी देते हुए अनुभा जैन क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी लैंसडौन ने बताया कि देश में कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या, कुशल फ्रंट लाइन स्वास्थ्य कर्मियों की कमी को देखते हुए कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार ने 6 जॉब रोल में क्रैश (लघु अवधि) कोर्स संचालित करने का निर्णय लिया है। जिसके तहत प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3 के अंतर्गत योग्य अभ्यर्थियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिसके पश्चात युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा सकेगा। इन जॉब रोल्स में 10वीं और 12वीं पास 18 से 35 वर्ष तक के योग्य अभ्यर्थी नि:शुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा कि कोविड फ्रंट लाइन वर्कर, कोविड फ्रंट लाइन वर्कर एडवांस कोर्स के लिए 10वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है। कोविड फ्रंट लाइन वर्कर (सैंपल एकत्र करने वाला) के लिए 12वीं पास अभ्यर्थी, कोविड फ्रंट लाइन वर्कर (इमरजेंसी मेडिकल टेक्नोलॉजी बेसिक) के लिए 12वीं पास विज्ञान वर्ग के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है। इसके अलावा कक्षा 10वीं पास अभ्यर्थी जिन्होंने आईटीआई डिप्लोमा पार्स किया है वह भी आवेदन कर सकते है। उक्त कोर्सों के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2 से प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते है।