जवाहर नवोदय विद्यालय पीपलकोटी में प्रवेश को 30 तक करें आवेदन
चमोली : जवाहर नवोदय विद्यालय पीपलकोटी में शिक्षा सत्र 2022-23 के लिए कक्षा छह और नौवीं में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्राचार्य आरआर सिंह ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से 30 नवम्बर, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
कक्षा छह में प्रवेश के लिए 30 अप्रैल, 2022 को प्रवेश परीक्षा होगी। इसके लिए जो विद्यार्थी अभी जिले के किसी भी सरकारी, सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त या सहायता प्राप्त विद्यालय में पांचवीं कक्षा में अध्ययनरत हों, वो आवेदन कर सकते हैं। कक्षा नौ में प्रवेश के लिए नौ अप्रैल, 2022 को प्रवेश परीक्षा होगी। इसके लिए जिले में किसी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त या मान्यता प्राप्त विद्यालय में आठवीं कक्षा में छात्र अध्ययनरत हो, वो आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए विद्यालय के दूरभाष नंबर 9997894799, 7080209400 पर संपर्क कर सकते हैं।