श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल विश्वविद्यालय द्वारा विवि से अस्थायी रूप से संबद्ध महाविद्यालयों, कालेजों की नए शैक्षणिक सत्र के लिए अस्थायी संबद्धता की आवेदन तिथि को विस्तारित कर दिया गया है। गढ़वाल विवि के कुलसचिव प्रो. आरके ढोड़ी ने कहा कि पूर्व में विवि से संबद्ध कालेजों को संबद्धता के लिए आवेदन करने को लेकर निर्देशित किया गया था। नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 की अस्थायी संबद्धता के लिए आवेदन की तिथि अब 28 फरवरी तक विस्तारित की गई है। सम्बद्धता लेने वाले कालेजों, महाविद्यालयों को समर्थ पोर्टल पर 28 फरवरी तक आनलाइन आवेदन प्रक्रिया एवं शुल्क जमा कर सकते हैं। साथ ही विश्वविद्यालय में आवेदन पत्र की प्रति छ: मार्च तक सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ विश्वविद्यालय में जमा की जा सकती है। (एजेंसी)