चार वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम के लिए 30 मार्च तक करें आवेदन
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि में सत्र 2023-24 से शिक्षा विभाग में स्नातक पाठ्यक्रम के अंतर्गत चार वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इसके लिए इंटरमीडिएट उत्तीर्ण/सम्मिलित छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं।
इस पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले छात्रों को एनटीए द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा सीयूईटी में सम्मिलित होना अनिवार्य है। आवेदन के लिए एनटीए की वेबसाइट पर 30 मार्च रात्रि नौ बजे तक पंजीकरण कर सकते हैं। विवि के कुलसचिव प्रो. एनएस पंवार की ओर से इस संदर्भ में जारी आदेश में कहा गया है कि प्रवेश परीक्षा 21 मई से 31 मई तक आयोजित की जाएगी। अधिक जानकारी विवि की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा जो अभ्यर्थी पूर्व में आवेदन पत्र भर चुके हैं वे भी यदि इस पाठ्यक्रम के इच्छुक हैं तो अपने आवेदन पत्र में इसे अपडेट कर सकते हैं। (एजेन्सी)