आईआईएम काशीपुर में पीएचडी के लिए 31 तक करें आवेदन
काशीपुर(। भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) काशीपुर ने अपने पीएचडी कार्यक्रम के पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन स्वीकार करने शुरू कर दिए हैं। इनमें अर्थशास्त्र, वित्त, मानव संसाधन, सार्वजनिक नीति, जैसे विषय शामिल हैं। इसके लिए 31 मार्च तक आवेदन किए जा सकते हैं। यह कार्यक्रम विशेष रूप से उन लोगों के लिए है जो अपनी शैक्षणिक और अनुसंधान संबंधी क्षमता को और बेहतर करने और आगे बढ़ने के इच्टुक हैं। एडमिशन चेयरपर्सन, अभ्रदीप मैती ने बताया कि आईआईएम काशीपुर एक ऐसी संस्था है, जो छात्रों को अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ देश के जाने माने विषय विशेषज्ञ के संरक्षण में पीएचडी करने का मौका देता है। पूर्णतरू आवासीय पीएचडी कार्यक्रम खास तौर पर प्रोफेशनल लोगों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। लाइब्रेरी, डेटाबेस, सफ्टवेयर, एनालिटिकल लैब, फाइनेंस लैब जैसे अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ हर क्षेत्र के जाने माने विशेषज्ञ और गाइड भी हैं जो छात्रों को प्रबंधन संबंधी जटिल मुद्दों को समझने के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करते हैं। बताया कि बैच में 27़8 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए और 72़2 फीसदी पुरुषों के लिए आरक्षित हैं। आईआईएम काशीपुर से अभी तक डक्टरेट डिग्री प्राप्त करने वाले 19 शोधकर्ता आईआईटी, आईआईएम, जिंदल ग्लोबल बिजनेस स्कूल, अलायंस स्कूल अफ बिजनेस जैसे अन्य देश के बड़े शिक्षा संस्थाओं में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। कार्यक्रम के तहत 37000 से 42000 रुपये प्रति माह रुपये की फेलोशिप, 1़25 लाख रुपये का आकस्मिक अनुदान और तीन लाख रुपये की कन्फ्रेंस ग्रांट भी प्रदान की जाती है।