पीएम आवास योजना के लिए 31 मार्च तक करें आवेदन

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत नगर निगम कण्वनगरी कोटद्वार के पात्र परिवार 31 मार्च 2025 आवेदन कर सकते है। लाभार्थी निगम कार्यालय एवं किसी भी सीएससी केंद्र से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
नगर आयुक्त वैभव गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा माह सितम्बर 2024 में नई आवास योजना प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिए (शहरी) 2.0 प्रारम्भ की गई है। योजना के तहत नगर निगम क्षेत्र के पात्र आवास विहिन शहरी परिवारों को योजना के विभिन्न घटकों के अंतर्गत अवास निर्माण की सहायता उपलब्ध करायी जाएगी। उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र के समस्त वार्डों में निवासरत आवास विहिन पात्र लोग 31 मार्च 2025 तक योजना से संबंधित दस्तावेज लाभार्थी तथा परिवार का आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक की छायाप्रति, जाति प्रमाण पत्र, लाभार्थी की फोटो, निर्माण स्थल की फोटोग्राफ, आवासविहिन होने का शपथ पत्र, भूमि संबंधित दस्तावेज तैयार कर निगम कार्यालय एवं किसी भी सीएससी केंद्र से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदनों के सत्यापन के उपरान्त डीपीआर निकाय स्तर पर तैयार की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *