नई टिहरी : जनपद के साहित्य लेखक साहित्य गौरव सम्मान के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी देते एडीएम केके मिश्रा ने दी। बताया कि जनपद के ऐसे साहित्यकार, विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी जिनके द्वारा साहित्य लेखन किया जा रहा हो। उत्तराखण्ड साहित्य गौरव सम्मान योजना-2024 के अन्तर्गत पुरस्कारों के नामांकन को आवेदन कर सकते हैं। उत्तराखण्ड भाषा संस्थान ने प्रदेश के हिन्दी, लोक भाषा-बोली, उर्दू, पंजाबी की साहित्य सृजना में अनवरत लगे साहित्यकारों, लेखकों, कवियों एवं नवोदित साहित्यकारों के प्रोत्साहन एवं उनकी रचनाओं के संरक्षण और सवद्र्धन के लिए प्रयास किया जा रहा है। संस्थान ने इस वर्ष उत्तराखण्ड साहित्य गौरव सम्मान योजना-2024 के अन्तर्गत उत्तराखण्ड साहित्य भूषण सम्मान, उत्तराखण्ड दीर्घकालीन उत्कृष्ट साहित्य सृजन पुरस्कार, उत्तराखण्ड साहित्य नारी वंदन सम्मान, बाल साहित्य लेखन पुरस्कार, उत्तराखंड मौलिक पुस्तक लेखन पुरस्कार, साहित्यिक पत्र पत्रिका लेखन पुरस्कार, उत्तराखण्ड नवोदित साहित्य उदीयमान पुरस्कार दिया जाना प्रस्तावित किये हैं। जिसके लिए साहित्यकार आवेदन कर सकते हैं। (एजेंसी)