स्नातक स्तर पर सीयूईटी (यूजी) प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करें

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल : सीयूईटी-यूजी 2026 की परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षा एजेन्सी द्वारा आयोजित की जा रही है। विद्यार्थी एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन कर 03 जनवरी से 30 जनवरी तक 2026 तक आवेदन कर सकते हैं। यह परीक्षा कम्प्यूटर आधारित परीक्षा होगी। प्रो. ओ.पी. गुसाईं अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने कहा कि उच्च शिक्षा में पारदर्शिता, समानता और एकरूपता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा शुरू की गई कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) 2026 के माध्यम से देश भर के केंद्रीय, राज्य, निजी एवं डीम्ड विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा। यह परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित की जा रही है।
हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर (गढ़वाल) द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी एन्ट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) प्रवेश परीक्षा हेतु प्रदेश के विद्यार्थियों को जागरूक करने हेतु एक विशेष जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसमें अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. ओ.पी. गुसाईं के निर्देशन में गढ़वाल विद्यालय के संकाय सदस्यों की चार टीमें गढ़वाल मण्डल के जनपद रूद्रप्रयाग एवं चमोली के विभिन्न दूरस्थ राजकीय एवं निजी इण्टरमीडिएट कॉलेजों का 24 जनवरी 2026 तक भ्रमण कर कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं को सीयूईटी से सम्बन्धित जानकारी प्रदान करेंगी। बैठक को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह द्वारा समस्त प्रधानाचार्यों को सीयूईटी की बारीकियों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। साथ ही विश्वविद्यालय में संचालित किए जा रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों की विस्तृत जानकारी साझा की गयी। मंगलवार को विकासखण्ड खिर्सु एवं कीर्तिनगर के अन्तर्गत इण्टरमीडिएट कॉलेजों के प्रधानाचार्यों के साथ विश्वविद्यालय स्तर पर स्नातक स्तर पर सत्र 2026-27 में प्रवेश आगामी सत्र में प्रवेश हेतु सीयूईटी (यूजी) 2026 के सम्बन्ध में जानकारी साझा की गई। कुलपति ने बताया कि जब भी कोई अभ्यर्थी सीयूईटी हेतु आवेदन करता है तो उसे हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के साथ कई अन्य विश्वविद्यालयों के बारे में भी जानकारी प्राप्त होती है एवं यदि वह अभ्यर्थी सीयूईटी परीक्षा में सफल रहता है तो वह अपनी पारिवारिक परिस्थिति के अनुसार एवं अपने विषय चयन के आधार पर भारत के किसी भी केन्द्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन कर सकता है। सीयूईटी-यूजी के माध्यम से अब छात्र-छात्राओं को अलग-अलग विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षाओं से राहत मिलेगी। कक्षा 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थी बी.ए., बी. एससी., बी. कॉम. सहित विभिन्न स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक ही राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा के आधार पर चयनित किए जाएंगे। सीयूईटी-यूजी के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है, जिसे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पूरा किया जा सकता है। छात्र अपने कक्षा 12वीं के विषयों के आधार पर परीक्षा विषयों का चयन करेंगे। परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी और देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। उत्तराखंड में देहरादून, अल्मोड़ा, हल्द्वानी, नैनीताल और पौड़ी गढ़वाल सहित विभिन्न शहरों में परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। सीयूईटी में प्राप्त अंकों के आधार पर विश्वविद्यालय मेरिट सूची जारी करेंगे, जिसके पश्चात काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा। बैठक में प्रो. ओ.पी. गुसाईं, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. एन.एस. पंवार, वित्त अधिकारी प्रो. एम. एम. सेमवाल, मुख्य छात्र सलाहकार प्रो. एम. एस. पंवार, डीन, नियुक्ति एवं प्रोन्नति प्रो. प्रशान्त कण्डारी, समन्वयक नई शिक्षा नीति-2020 डॉ. प्रीतम सिंह नेगी, समन्वयक, समर्थ ईआरपी पोर्टल डॉ. विजयकांत पुरोहित, निदेशक हैप्रेक आशुतोष बहुगुणा, जनसंपर्क अधिकारी सूर्य प्रकाश सिंह बादल, डॉ. सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, डॉ. गंभीर सिंह कठैत, डॉ. वरूण बर्थवाल, डॉ. कपिल पंवार, डॉ. अनूप सेमवाल, डॉ. बालकृष्ण बधानी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *