कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संयोजक और सहसंयोजक नियुक्त

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : बीजेपी ओबीसी मोर्चा की बैठक में मोर्चा के चार कार्यक्रमों के सफल संचालन को लेकर रणनीति बनाई गई। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए संयोजक और सहसंयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई।
शुक्रवार को पौड़ी में आयोजित बैठक में मोर्चा के प्रदेश अध्क्ष राकेश गिरी व जिला प्रभारी चंडीप्रसाद बेलवाल ने कार्यकर्ताओं को विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस दौरान बताया गया कि मोर्चा को चार कार्यक्रम दिए गए है। जिन्हें सफल बनाना है। जनप्रतिनिधि सम्मेलन के लिए कमलेश पसबोला को संयोजक, सुरेंद्र सिंह रावत को सहसंयोजक, प्रबुद्ध जनसम्मेलन के लिए भगवती प्रसाद को संयोजक, देवानंद पोखरियाल को सहसंयोजक, अति पिछड़ा सम्मेलन के लिए नेत्र सिंह को संयोजक, जयप्रकाश को सहसंयोजक, लाभार्थी सम्मेलन के लिए सरिता लिंगवाल को संयोजक व नीलम कठैत को सहसंयोजक नियुक्त किया गया। बैठक में जिलाध्यक्ष सरजीत सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष महावीर सिंह नेगी, नेत्र सिंह रावत, जयप्रकाश बिष्ट, मुकेश कुमार, राजेंद सिंह रावत, प्रेमलाल, भक्ति शाह आदि शामिल रहे। बैठक का संचालन संजय पुंडीर ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *