डिग्री कॉलेजों में 455 असिस्टेंट प्रोफेसर की होगी नियुक्ति
जयन्त प्रतिनिधि।
देहरादून : उत्तराखंड के सरकारी महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 455 पदों पर भर्ती होगी। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर दी है। 24 दिसंबर तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आयोग की विज्ञप्ति के मुताबिक हिंदी में 33, अंग्रेजी में 52, संस्कृत में 19, भूगोल में 19, अर्थशास्त्र में 42, राजनीति शास्त्र में 24, समाजशास्त्र में 23, इतिहास में 24, शिक्षाशास्त्र में चार, मनोविज्ञान में दो पदों पर भर्ती होगी।
गृह विज्ञान में 15, सैन्य विज्ञान में दो, संगीत में दो, भूगर्भ विज्ञान में छह, चित्रकला में दो मानव विज्ञान में एक पर भर्ती होगी। भौतिक विज्ञान में 6 पद, रसायन विज्ञान में 34 पद, जंतु विज्ञान में के 4, वनस्पति विज्ञान में 21, गणित में 29, वाणिज्य में 25 और बीसीए में तीन पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
बाक्स
आयोग की वेबसाइट पर करें आवेदन
आयोग के सचिव कर्मेंद्र सिंह के मुताबिक, अभ्यर्थी वेबसाइट- ४‘स्र२ू.ॠङ्म५.्रल्ल ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यूजीसी के मानकों के तहत नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके अभ्यर्थी ही नियुक्ति प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं। जिसके लिए आयु सीमा 21 से 42 वर्ष तक रखी गई है। विजिटिंग फैकल्टी व संविदा प्रवक्ताओं को नियुक्ति में 10 अंकों का बोनस दिया जाएगा।