नवोदय विद्यालय में मेस, किचन सुधारीकरण हेतु डीएम ने स्वीकृत किए 10.96 लाख
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राजीव गांधी नवोदय विद्यालय संतूधार के सत्र 2025-26 हेतु विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक बुधवार को जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिला कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने विद्यालय की भौतिक सुविधाओं के उन्नयन पर विशेष जोर देते हुए निर्माणदायी संस्था आरईएस को मेस की मरम्मत, रंग-रोगन, छात्रावास सुधार सहित अन्य विकास एवं सुधारीकरण कार्यों हेतु 10.96 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की। उन्होंने विद्यालय तक जाने वाली पेयजल लाइन की मरम्मत के लिए जल संस्थान द्वारा प्रस्तुत एस्टीमेट को भी मंजूरी प्रदान की। साथ ही परिसर में पेयजल लाइन की आंतरिक मरम्मत हेतु प्राचार्य मंगल सिंह चौहान को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षाधिकारी नागेंद्र बर्तवाल को निर्देशित किया कि विद्युत मरम्मत से संबंधित आवश्यक कार्यवाही समयबद्ध रूप से सुनिश्चित की जाय। जिलाधिकारी ने बैठक में विद्यालय के आय-व्यय विवरण की जानकारी ली। उन्होंने मुख्य शिक्षाधिकारी को विद्यालय का त्वरित निरीक्षण कर आवश्यक सुधार एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विद्यालय में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण को प्राथमिकता देते हुए महीने में एक बार स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने और वाहन हेतु निदेशालय को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने खेल गतिविधियों को प्रोत्साहन देने हेतु खेल मैदान के समतलीकरण के लिए कार्यदायी संस्था को कार्य योजना तैयार करने को कहा। वहीं विद्यार्थियों की सुविधा के लिए विद्यालय में इंटरनेट की व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश प्राचार्य को दिए। इस अवसर पर आरईएस के अधिशासी अभियंता विनोद कुमार जोशी, समिति के सदस्य जवाहर नवोदय विद्यालय खैरासैंण के प्राचार्य प्रदीप कुमार, विमल ममगाईं, केसर असवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।