देहरादून, सरकार ने रेशम कोकून का समर्थन मूल्य बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में आयोजित हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। शासन के सूत्रों ने बताया कि बैठक में एक ही प्रस्ताव पेश किया गया, जिसे मंजूरी दे दी गई। इसके अलावा आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से मानसून सीजन की तैयारियों का प्रजेंटेशन भी रखा गया। कोकून का समर्थन मूल्य बढ़ने से राज्य के रेशम उत्पादकों को फायदा होगा और उन्हें अच्छी कीमत मिल पाएगी। राज्य में अभी तक ए श्रेणी के रेशम कोकून की कीमत 400 रुपए प्रति किलो थी जिसे बढ़ाकर 440 रुपए कर दिया गया है।
जबकि बी ग्रेड के रेशम कोकून की कीमत अभी तक 370 रुपए थी जिसे बढ़ाकर अब 395 रुपए प्रति किलो किया गया है। सी ग्रेड के रेशम कोकून की कीमत अभी तक 280 रुपए प्रति किलो थी जिसे 10 रुपए बढ़ाकर 290 रुपए प्रति किलो कर दिया गया है। डी ग्रेड के रेशम कोकून की कीमत 230 रुपए प्रति किलो से बढ़ाकर 240 रुपये प्रति किलो कर दी गई है। बैठक में आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से राज्य में मानसून सीजन में आपदा से निपटने के लिए की गई तैयारियों का प्रजेंटेशन भी दिखाया गया। जिसमें कैबिनेट को आपदा से निपटने की तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई।