नैनीताल। एरीज क्षेत्र में जल्द ही दो नए ट्यूबवेल बनाए जाएंगे, जिससे क्षेत्र के लगभग 250 से 300 लोगों को पेयजल सुविधा मिल सकेगी। इसके लिए आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (एरीज) की ओर से जल संस्थान को 3 करोड़ 53 लाख रुपये की धनराशि दी जाएगी। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता रमेश गर्ब्याल ने बताया कि एरीज से बजट मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। वहीं, स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही यह कार्य पूरा हो जाएगा, जिससे उन्हें पेयजल के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। स्थानीय लोगों ने इसे राहत भरी खबर बताया है। स्थानीय निवासी अनिल बोरा ने बताया कि कई बार पेयजल किल्लत से परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पानी के लिए दूर-दूर तक जाना पड़ता है। यह ट्यूबवेल बनने से बड़ी राहत मिलेगी। कविता बिष्ट ने बताया कि पेयजल संकट दूर करने की मांग लगातार की जा रही थी। सरस्वती देवी ने कहा कि पानी की कमी सबसे ज्यादा महिलाओं को झेलनी पड़ती है। यदि ये ट्यूबवेल बन जाते हैं तो रोज की दिक्कतों से छुटकारा मिल जाएगा।