अराजक तत्वों ने पाडेकोटा के जंगल में लगाई आग
अल्मोड़ा। ब्लॉक के पाडेकोटा गाव से सटे जंगल को अराजक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया। देखते ही देखते आग आबादी के समीप पहुंच गई। ग्रामीण के छह घास के लुट्टे वह जलौनी लकड़ी जलकर खाक हो गई। फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। पाडेकोटा गाव से सटे जंगल में अराजक तत्व हावी हो गए हैं। गाव से जंगल में अराजक तत्वों ने आग लगा दी। देखते ही देखते आग की लपटें भीषण रूप लेने लगी। आसपास का जंगल खाक हो गया। आग की लपटे विमला बिष्ट के मकान तक पहुंच गई तथा जलौनी लकड़ी जलकर खाक हो गई। स्थानीय बलवंत नेगी ने फायर बिग्रेड को सूचना दी। दमकल वाहन के साथ-साथ पहुंचे फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। गाव के ही नवनीत पाडे के छह घास के लुट्टे भी आग की चपेट में आ गए। ग्राम प्रधान दीपा नेगी ने नवनीत पाडे को मुआवजा देने तथा जंगल में आग लगाने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की भी माग की है।