कर्णप्रयाग में बन रही मतदाता सूची में हो रही मनमानी
चमोली। निकाय चुनावों के लिए बन रही मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप भाजपाइयों ने लगाया है। सहायक निर्वाचन अधिकारी को भेजे शिकायती पत्र में भाजपा नेताओं ने कहा कि दावा आपत्तियों के दौरान कई फर्जी नामों को सूची में चढ़ाया गया। लेकिन शिकायत के बावजूद भी अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सुभाष चमोली, पूर्व जिला महामंत्री पंकज डिमरी, नगर उपाध्यक्ष आलम सिंह आदि ने कहा कि नगर में 15 फरवरी तक दावा आपत्तियों को दर्ज करने का समय था। लेकिन इस दौरान नगर पालिका एवं अन्य स्थानों पर कई मतदाताओं के नाम थोक में चढ़ाए गए हैं। जो कि निर्वाचन के तहत तैयार होने वाली मतदाता सूची के नियमों के खिलाफ है। साथ ही कई ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं के नाम भी चढ़ाए जा रहे हैं। भाजपाइयों ने कहा कि शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग और मुख्यमंत्री के संज्ञान में भी मामले का लाया जाएगा। इधर मामले में एसडीएम संतोष कुमार पांडेय ने कहा कि अभी मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है आएगा तो जांच एवं उचित कार्रवाई की जाएगी।