नशा मुक्ति केंद्रों में वसूल रहे मनमानी फीस
कोटद्वार तहसील सभागार में आयोजित किया गया तहसील दिवस
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए कोटद्वार तहसील में मंगलवार को तहसील दिवस आयोजित किया गया। इस दौरान पदमपुर निवासी मनोज सिंह रावत ने तहसील दिवस में नशा मुक्ति केंद्रों की ओर से की जा रही मनमानी का मुद्दा उठाया। कहा कि केंद्रों में मनमानी फीस वसूली जा रही है।
तहसील दिवस में नगर निगम, प्रशासन व पुलिस विभाग के साथ ही जल संस्थान की सात शिकायतें दर्ज की गई। तहसील दिवस में पहुंचे पदमपुर निवासी मनोज रावत ने नशा मुक्ति केंद्रो व सेवा संस्थानों में भर्ती मरीजों से मनमाने ढंग से फीस वसूले जाने की शिकायत की। कहा कि एनजीओ के नाम पर नशा मुक्ति केंद्र प्रदेश सरकार से भी मोटी रकम ले रहे हैं। कहा कि कई लोगों को ठीक करने के बाद भी उन्हें घर नहीं भेजा जाता। यही नहीं भवन का नक्शा शासन के अनुरूप व भूकंप रोधी भी नहीं है। केंद्र में अग्निशमन उपकरण भी नहीं है। कहा कि कई केंद्रों ने घरेलू विद्युत संयोजन ले रखे है, जबकि सभी नशा मुक्ति केंद्र व्यवसाय में आते हैं। उन्होंने नशा मुक्ति केंद्रों में घरेलू गैस सिलेंडरों का प्रयोग होने की भी शिकायत की है। तहसील दिवस पर नगर निगम प्रशासन से संबधित तीन, पुलिस विभाग से तीन व एक शिकायत जल संस्थान की दर्ज करवाई गई। विभागों से संबधित शिकायतों को उपजिलाधिकारी के माध्यम से संबधित विभागों को भेज दिया गया है। साथ ही समस्याओं को अविलंब निस्तारित करने के निर्देश दिए।