उत्कृष्ट दिव्यांग कार्मिक सम्मान से अर्चना सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राजकीय महाविद्यालय सतपुली में कार्यरत अर्चना को उत्कृष्ट दिव्यांग कार्मिक सम्मान से पुरस्कृत किया गया है। राज्य स्तरीय समारोह में 65 राज्य कार्मिकों को सम्मानित किया गया। अर्चना को दिव्यांग कर्मचारी श्रेणी में दूसरे स्थान पर रखा गया। करीब चार वर्षों से राजकीय महाविद्यालय सतपुली में अपनी सेवाएं दे रही अर्चना ने अपनी मेधा और प्रतिभा के बल पर कई डिग्रियां हासिल की है। वह बीएड यूसेट के साथ ही हेनंब गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर, गढ़वाल से विषय सैन्य विज्ञान में पीएचडी उपाधि हेतु अपना शोध प्रबंध जमा कर चुकी है।
सैन्य विज्ञान विभाग प्रयोगशाला में सहायक के पद पर कार्यरत अर्चना को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग, उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य स्तरीय दक्षता पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा पुरस्कृत और सम्मानित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. संजय कुमार, डा. राकेश इस्टवाल, डा. कुमार विमल लखटकिया, पूजा ध्यानी, डा. हिमानी बिष्ट, डा. दीप्ति, डा. अवधेश कुमार उपाध्याय, विपिन चंद्र, वीर सिंह, अर्जुन रवि, किशोरी लाल शाह, ऐश्वर्य राणा, मनोज धूलिया आदि ने अर्चना को बधाई के साथ शुभकामनाएं दी हैं।