निर्माण कार्यों में मनमानी पर भड़के क्षेत्र पंचायत सदस्य
उत्तरकाशी। ब्लक प्रमुख रीता पंवार ने विकासखंड कार्यालय में क्षेत्र पंचायत सदस्यों व विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर जनता से जुड़े विकास कार्यों को हल करने के निर्देश दिए। बैठक में सदस्यों ने लोनिवि भाग पर निर्माण कार्यों के अनुबंधों व सप्लाई जारी करने में मनमानी का आरोप लगाते हुए आक्रोश जताया। प्रमुख ने विभाग को अनुबंधों-सप्लाई अर्डरों की डिटेल तलब करने के निर्देश दिए। सदस्यों ने खाबली-गुंदियाट गांव, महर गांव व खलाड़ी-सिकारू व पुरोला-खलाडी व करडा-धडोली मोटर मार्ग के डेढ़ किमी विस्तारीकरण कार्य तत्काल शुरू करने की मांग की। वहीं सभी विभागों को विकास कार्यों में गुणवत्ता रखने की चेतावनी दी गयी। पीएमजीएसवाई की समीक्षा बैठक में सदस्यों ने कमल नदी के किनारे पुरोला-गुंदियाट गांव मोटर मार्ग पैचवर्क व दीवालों समेत पाणी गांव-कंताडी सड़क मरम्मत कार्य शुरू करने पर चर्चा हुई। वहीं सिंचाई विभाग की समीक्षा पर सदस्यों ने क्षेत्र में बारिश न होने व सूखे के चलते टमाटर व धान की पौध सूखने पर नहरों की बदहाली को लेकर आक्रोश जताया व तत्काल नहरों की मरम्मत कार्य बीडीसी से पूर्व करने की मांग की। वन विभाग की समीक्षा में सदस्यों ने वनाधिकारियों पर वन प्रहरी की नियुक्ति में धांधली एवं मनमानी पर आक्रोश जताया। साथ ही फायर सीजन शुरू होने से पहले ही हटाने पर नाराजगी जताई। समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रमुख रीता पंवार ने कहा कि जल्द होने वाली क्षेत्र पंचायत बैठक में जिलाधिकारी मौजूद रहेंगे व बैठक के बाद लोनिवि, सिंचाई एवं पीएमजीएसवाई आदि विभागों के कुछ निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने की बात कही। समीक्षा बैठक में प्रमुख रीता पंवार सहित जेयष्ठ प्रमुख सरीता रावत,प्रधान संघ अध्यक्ष अंकित रावत, अनिता, दयाल नेगी, खण्ड विकास अधिकारी पीआर सकलानी, सुभाष दोरियाल, जितेंद्र सिंह, पुष्पेंद्र मिश्रा, अतुल शर्मा, रोशन वर्मा, गंभीर सिंह, तोमर सिंह, रोहित पंवार, सवीश कुमार, एबीडीओ सतीश चौधरी ,अनील पंवार, प्रकाश भंडारी, अजब सिंह आदि मौजूद थे।