खड़कमाफ में वन्य जीवों की घुसपैठ से क्षेत्रवासी परेशान

Spread the love

ऋषिकेश। खड़कमाफ में वन्य जीवों के आमद से क्षेत्रवासी परेशान हैं। क्षेत्रवासियों की समस्या को लेकर बुधवार को रेंजर गंभीर सिंह धमांदा ने यहां स्थलीय निरीक्षण किया। क्षेत्रवासियों ने यहां सुरक्षा दीवार का निर्माण करवाने की मांग की। बुधवार को वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश गम्भीर सिंह धमान्दा ने खड़क माफ क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने क्षेत्र में वन्यजीवों घुसपैठ वाली जगह का निरीक्षण किया। जिला गंगासुरक्षा समिति के नामित सदस्य विनोद जुगलान ने बताया कि क्षेत्र में गंगा एवं सौंग नदी के संगम के समीप बाढ़ नियंत्रण की कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग द्वारा खेत सुरक्षा को सुरक्षा तटबन्ध का निर्माण कराया है। साथ ही वनविभाग की ओर से भी वन्यजीवों से फसल सुरक्षा की सौर ऊर्जा बाड़ स्थापित की गई है। इसके बावजूद यहाँ लगभग 40 से 50 मीटर क्षेत्र सुरक्षा बाड़ से छूट गया है। परिणामस्वरूप यहाँ से वन्यजीव खेतों में प्रवेश कर फसल को भारी क्षति पहुंचा रहे हैं। उक्त क्षेत्र पर सुरक्षा दीवार का निर्माण करा देने से किसानों की समस्या का हल हो सकेगा। रेंजर गंभीर सिंह धमांदा ने कहा कि जल्द ही इस मामले की रिपोर्ट डीएफओ देहरादून को भेजी जाएगी और इसको लेकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। मौके पर उपराजिक अधिकारी चन्द्र शेखर भट्ट, वनबीट अधिकारी ईश्वर सिंह, वनकर्मी मनोज कुमार भोला, पीआरडी सोहन सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *