खेल

अर्जुन तेंदुलकर ने कर्नाटक के खिलाफ मैच में चटकाए 9 विकेट

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

-अपनी टीम को दिलाई जीत
नईदिल्ली, । पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है।उन्होंने डॉ (कैप्टन) के थिमपिया मेमोरियल टूर्नामेंट में गोवा की ओर से खेलते हुए कर्नाटक के खिलाफ मैच में कुल 9 विकेट चटकाए।उनकी उम्दा गेंदबाजी के चलते गोवा ने इस मैच को पारी और 189 रन से जीता। उन्होंने कर्नाटक की पहली पारी के दौरान 5 विकेट हॉल हासिल किया।बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन ने दोनों पारियों में कुल 26.3 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 87 रन देकर 9 सफलताएं हासिल की।पहली पारी में कर्नाटक की टीम 103 रन पर ढेर हुई, जिसमें अर्जुन ने 41 रन देकर 5 विकेट चटकाए।जवाब में गोवा ने अभिनव तेजराणा (109) के शतक और मंथन खुटकर के 69 रनों की बदौलत 413 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया।आखिरकार दूसरी पारी में कर्नाटक की टीम 121 रन पर आउट हो गई।अर्जुन ने दिसंबर 2022 में रणजी ट्रॉफी में गोवा की ओर से अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की थी।उन्होंने अब तक 13 मैचों में 45 की औसत के साथ 21 विकेट चटकाए हैं। इस बीच पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 49 रन देते हुए 4 विकेट लेना रहा है।अपने लिस्ट-ए करियर में उन्होंने 15 मैचों में 30.80 की औसत के साथ 21 विकेट लिए हैं।वह 21 टी-20 में 26 विकेट ले चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!