एनएसयूआई से अर्जुन लड़ेगें अध्यक्ष पद पर चुनाव
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर में छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। वहीं, छात्रसंगठनों ने भी अपने प्रत्याशी घोषित करने शुरू कर दिए है। बुधवार को एनएसयूआई ने प्रत्याशियों की सूची जारी करते हुए अध्यक्ष पद पर अर्जुन गोदियाल, सचिव पद पर प्रियांश रावत, उपाध्यक्ष रंजीत निषाद व यूआर पर अमन नयाल को प्रत्याशी घोषित किया। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष राजेश भंडारी ने प्रत्याशी घोषित करते हुए सभी से एकजुट होकर प्रत्याशियों को जीताने पर जोर दिया। इस मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विनोद नेगी, प्रदेश महासचिव एनएसयूआई अंकित सुंद्रियाल, सचिव मुकुल, छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित नौटियाल, आईटी जिलाध्यक्ष उपेंद्र रावत, प्रतीक बिष्ट, पंकज, अमन नेगी, मनोज आदि शामिल थे।
14 अक्टूबर को होंगे चुनाव
पौड़ी : पौड़ी परिसर में 14 अक्तूबर को छात्रसंघ चुनाव होंगे। बुधवार को पौड़ी परिसर के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. राजेश डंगवाल ने चुनाव अधिसूचना जारी कर दी। मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि 6 व 7 अक्तूबर को छात्रंसघ नामांकन होंगे। 8 को नामांकन पत्रों की जांच, 9 को नाम वापसी व प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होगी। 14 अक्तूबर को मतदान, मतगणना व परिणामों की घोषणा, शपथ ग्रहण होगा।