सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर झंडी लगाकर मनाया
नई टिहरी। सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल योगेन्द्र कुमार ने एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर, एसडीएम केके मिश्रा सहित जनपद के तमाम अधिकारी को झंडी लगाकर सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया। इस मौके पर एडीएम मिश्रा व एसएसपी भुल्लर ने समस्त जनपदवासियों को सशस्त्र सेना झंडा दिवस की शुभकामनाएं दी। साथ ही सशस्त्र झंडा दिवस प्रतीक लगाकर सशस्त्र सेनाओं के बहादूर जवानों की शहादत को याद कर उनके प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए समर्पित भावना से उनके परिवार के कल्याण के लिए झण्डा दिवस सहयोग राशि जमा करने का आग्रह सभी से किया। सभी विभागों के अधिकारियों को अपने- अपने कार्यालयों में झंडा दिवस के अवसर पर झंडा चस्पा करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। विभागीय कार्मिकों को इसके लिए प्रेरित किया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस शहीदों और देश की रक्षा के लिए जान गंवाने वाले जवानों के सम्मान में मनाया जाता है। सभी देशवासी इस दिन शहीद सैनिकों को श्रद्घांजलि देते हैं। इस अवसर पर कैप्टन डीएस बागरी, एडीआईओ भजनी भण्डारी सहित अन्य मौजूद रहे।