सेना ने रेस्क्यू अभियान चला ध्वस्त घरों से निकाली सामग्री
पिथौरागढ़। एलधारा में सेना ने रेस्क्यू अभियान चलाकर ध्वस्त घरों में दबी सामाग्री निकाली। विधायक चुफाल ने भी आपदा प्रभावित क्षेत्र पहुंचकर पीड़ितों का हाल जाना और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने आपदा प्रभावित भेतीगाड़ का भी हेली से निरीक्षण किया। रविवार को दूसरे दिन भी सेना के जवानों ने एलाधारा में रेस्क्यू अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने मकानों से घरेलू सामग्री, आभूषण सहित जरूरी दस्तावेज निकाले। आपदा प्रभावितों का हाल जानने पहुंचे विधायक चुफाल ने भी एलधारा स्थित मल्ली बाजार का जायजा लिया। उन्होंने प्रभावितों को कपड़ों सहित रोजमर्रा की सामाग्री वितरित करते हुए कहा कि सरकार उनकी हरसंभव मदद करेगी। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में बैठक कर एसडीएम नंदन कुमार से राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतने को कहा है। बंद सड़कों पर भी जल्द से जल्द आवाजाही सुचारू कराने के निर्देश दिए।