सेना दिवस कार्यक्रम धूम-धाम से मनाया
अल्मोड़ा। पूर्व सैनिक संगठन भिकियासैंण की ओर से सेना दिवस कार्यक्रम धूम-धाम से मनाया गया। शुभारंभ आर्मी बैंड के आकर्षक डिसप्ले के साथ हुआ। क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने आंचलिक परिधानों में सज-धजकर कुमांऊनी, गढ़वाली और देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्तिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक रानीखेत ड़ प्रमोद नैनवाल ने सैनिक विश्राम गृह निर्माण के लिए विधायक निधि से 10 लाख रुपए देने की घोषणा की है।
रविवार को अटल उत्ष्ट राजकीय इंटर कलेज भिकियासैंण के मैदान में आयोजित सेना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक ड़ नैनवाल ने देश के वीर सैनिकों को याद करते हुए कहा सेना के पराक्रम के कारण ही देश सुरक्षित है। सेना को अत्याधुनिक तकनीकी सुविधाओं से लैस करने के लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने पहली बार क्षेत्र में सेना दिवस के कार्यक्रम करने के लिए पूर्व सैनिक संगठन काधन्यवाद किया। इस मौके पर 19 कुमांऊ रेजीमेंट रानीखेत का बैंड डिसप्ले और चौखुटिया के छोलिया नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति मुख्य आकर्षण रहा। यहां सल्ट विधायक प्रतिनिधि अंजू जीना, ब्लाक प्रमुख चित्रा, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी योगेंद्र कुमार, उपप्रबंधक जिला सैनिक कल्याण बोर्ड हल्द्वानी पुष्कर भंडारी, एसडीएम गौरव पांडे, नायब तहसीलदार दीवान गिरी, राजे सिह बिष्ट, हिम्मत सिंह, गणेश रावत, आनंद कड़ाकोटी, पनीराम, रमेश खनायत, राजेंद्र सिंह नेगी, बचे सिंह अमेरा, मंगल सिंह, बलवंत सिंह, सुरेश लखचौरा, शेर सिंह, गोपाल उप्रेती, बालम नाथ, तारादत्त शर्मा, महिपाल सिंह, लाल सिंह, महेंद्र सिंह, पुष्पा देवी, महेंद्र सिंह, खुशाल नेगी आदि मौजूद रहे।