पूर्व अर्द्ध सैनिकों को भी मिले सेना जैसी सुविधाएं
हल्द्वानी। सीआरपीएफ काठगोदाम ग्रुप केंद्र में पूर्व केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल कार्मिक संगठन का सम्मेलन हुआ। प्रदेश भर से आए अर्द्धसैनिक बलों के पूर्व अधिकारियों और जवानों ने शिरकत की। इस दौरान पूर्व सैनिकों ने उन्हें भी सेना की तरह सुविधाएं दिए जाने की मांग की। शुक्रवार को हुए कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पंजाब अध्यक्ष पीएस संधु (बीएसएफ), विशिष्ट अतिथि मेयर ड. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला, संगठन अध्यक्ष एसएस कोठियाल (आईजी बीएसएफ) ने किया। मेयर रौतेला ने अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया। कहा कि नगर निगम की ओर से जल्द ही पूर्व अर्द्ध सैनिकों के लिए भवन का निर्माण कराया जाएगा। अध्यक्ष पीएस संधु ने अर्द्ध सैनिकों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया। कहा कि देश की रक्षा के लिए अर्द्ध सैनिकों का योगदान किसी से कम नहीं है। एडीजी एचआर सिंह ने कहा कि उन्हें भी समान अधिकार दिए जाने चाहिए। उन्होंने केन्द्र सरकार से सेना तथा अर्धसैनिक बलों से सेवानिवृत्त कार्मिकों को एक ही प्रकार की सुविधाएं देने की मांग की। कार्यक्रम का संचालन रूप सिंह बिष्ट ने किया। मौके पर बीडी जोशी, संगठन सचिव आईजी एनएस ठाकुर, कमांडेंट आईटीबीपी जेएस तड़ियाल, कमांडेंट सीआरपीएफ सुभाष रावत, इंस्पेक्टर बीएसएफ बलविंदर सिंह, मीडिया प्रभारी केशवानंद बहुगुणा आदि रहे।