संस्कृत छात्र प्रतियोगिता में आर्मी पब्लिक स्कूल का रहा दबदबा
जयन्त प्रतिनिधि।
लैंसडौन : आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन ने उत्तराखंड संस्कृत अकादमी (उत्तराखंड सरकार) की ओर से आयोजित खण्ड स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
राजकीय इंटर कॉलेज जयहरीखाल में दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रथम दिवस 15 अक्टूबर को आयोजित कनिष्ठ वर्ग में कक्षा आठवीं की परिधि गुसाईं ने श्लोकोच्चारण में प्रथम स्थान, संस्कृत समूह नृत्य में द्वितीय स्थान और संस्कृत समूह गान में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में 16 अक्टूबर को आयोजित वरिष्ठ वर्ग ने समूह नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि शालिनी मौर्य एसडीएम लैंसडौन और अमित चंद्र खंड शिक्षा अधिकारी जयहरीखाल द्वारा प्रमाण पत्र व प्रोत्साहन धनराशि प्रदान की गई। मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों की उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। विद्यालय की संस्कृत अध्यापिका श्रीमती संगीता धस्माना और आशीष जोशी के नेतृत्व में इन प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन हुआ। साथ ही जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु अर्हता प्राप्त की। प्रधानाचार्य विजेंद्र दत्त सुंद्रियाल ने संस्कृत भाषा के प्रति रूझान बढ़ाने के लिए सभी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। कहा कि संस्कृत भाषा भारतीय संस्कृति का अहम् हिस्सा है इसके अध्ययन से हमारे नैतिक और सामाजिक मूल्यों का विकास होता है।