उत्तराखंड

विलासपुर कांडली में सेना के जवानों ने चलाया सफाई अभियान

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

देहरादून। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर विलासपुर कांडली में ‘स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत सफाई अभियान चलाया गया। थर्ड गढ़वाल राइफल्स के जवानों ने गांव की गली-गली में जाकर सफाई की।
मिलिट्री हस्पिटल के डक्टर, अफसर और जवानों ने 11जीआरआरसी जूनियर हाईस्कूल के परिसर में सफाई अभियान चलाया। डक्टरों ने महिलाओं को विभिन्न प्रकार की बीमारियों और उनसे बचने के उपाय बताए। एमएच के जवानों ने गांव के लोगों के साथ वलीबल मैत्री मैच भी खेला। कमांडेंट जीएस जयप्रकाश ने गांव के लोगों को स्वच्छता संबंधी जानकारी दी और भविष्य में भी इसी प्रकार गांव को साफ रखने की अपील की। इस दौरान पौध रोपण भी किया गया। अभियान में थर्ड गढ़वाल राइफल्स के लेफ्टिनेंट कर्नल आशीष पांडे, सूबेदार शिशुपाल सिंह, देवेंद्र खंतवाल, नायब सूबेदार केदार सिंह, हवलदार प्रथम सिंह, दीपक, पवन, अनिल रौथाण, सुरेश लाल, मनजीत सिंह, जयवीर सिंह, गब्बर सिंह, सूरज, कैलाश, सुरेंद्र, राम चरण, प्रमोद, कुलदीप, प्रमोद सिंह, खिलाफ सिंह, कैलाश, एमएच की तरफ से कार्यवाहक कमांडेंट कर्नल जीएम जयप्रकाश, लेफ्टिनेंट कर्नल गोकर्ण सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल बीएस बिष्ट, सूबेदार मेजर पवन सिंह, सूबेदार आरटी जडेजा, सीएचएम प्रहलाद सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल शाइनी, कैप्टन भावना, कैप्टन सुमन, लेफ्टिनेंट महिमा, लेफ्टिनेंट आस्था, मदन सिंह चौहान, कलम सिंह असवाल, पाल सिंह, संदीप कुमार, अमित जोशी, रामकुमार तमांग, वीरेंद्र सिंह, गोविंद सिंह देउपा, उप प्रधान संजय बहुगुणा, गिरीश उनियाल, मनीष, सिद्घार्थ, शिवांगी, वंदना बिष्ट, रीना, सीता थापा, राम कुमारी, मंजू देउपा, जसमती, प्रिया, शिवानी, कमला थापा, उषा चौहान, ममता कुंवर, सपना, राजेश्वरी देवी बिष्ट आदि मौजूद रहे। ग्राम प्रधान लव कुमार तमांग ने अभियान को सफल बनाने के लिए थर्ड गढ़वाल राइफल्स के जवान और एमच के डक्टर, अफसरों का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!