जम्मू-कश्मीर : बांदीपोरा में सेना का ट्रक खाई में गिरा, 4 जवानों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

Spread the love

श्रीनगर , जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक सडक़ हादसे में भारतीय सेना के चार जवानों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा एसके पायीन इलाके में हुआ, जहाँ सेना का एक ट्रक सडक़ से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरा। ट्रक में कुल छह जवान सवार थे।अधिकारियों के अनुसार, यह दुर्घटना दोपहर के समय हुई जब सेना का ट्रक एसके पायीन इलाके से गुजर रहा था। किसी कारणवश ट्रक चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और ट्रक खाई में जा गिरा। घटना की सूचना मिलते ही बचाव कार्य शुरू कर दिया गया और घायल जवानों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। सेना के प्रवक्ता जल्द ही इस घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी जारी कर सकते हैं।यह कोई पहली घटना नहीं है जब जम्मू-कश्मीर में सेना के वाहनों के साथ इस तरह का हादसा हुआ है। हाल के महीनों में कई ऐसी दुर्घटनाएँ हुई हैं जिनमें जवानों की जान गई है:
24 दिसंबर : पुंछ जिले में एक आर्मी वैन 350 फीट गहरी खाई में गिर गई थी। इस वैन में 18 जवान सवार थे, जिनमें से 5 की मौत हो गई थी। हादसे में शामिल सभी जवान 11 मराठा रेजिमेंट के थे। नवंबर : नवंबर महीने में भी दो अलग-अलग घटनाओं में 5 जवानों की जान गई थी। 4 नवंबर को राजौरी में एक सडक़ हादसे में दो जवान शहीद हुए थे, जबकि 2 नवंबर को रियासी जिले में एक कार खाई में गिरने से तीन जवानों की मौत हो गई थी। लगातार हो रही इन दुर्घटनाओं ने सेना के जवानों की सुरक्षा को लेकर चिंताएँ बढ़ा दी हैं। इन हादसों के कारणों की जाँच की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *