16वीं राष्ट्रीय राफ्टिंग चौपिंयनशिप में सेना ने मारी बाजी
नई टिहरी। अंतराष्ट्रीय स्तर पर इटली में आयोजित होने वाली रिवर राफ्टिंग चौपिंयनशिप में भारतीय सेना देश का प्रतिनिधित्व करेगी। देवप्रयाग में संपन्न हुई 16वीं राष्ट्रीय राफ्टिंग चौंपियनशिप में भारतीय सेना ने मैराथन, सलालम, आरएक्स और डाउन रिवर चारों प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पहला स्थान हासिल था। इंडियन राफ्टिंग फेडरेशन के अध्यक्ष शौकत सिकंद ने बताया कि देवप्रयाग में संपन्न हुई राफ्टिंग प्रतियोगिता के बाद भारतीय सेना इटली में होने वाली अंतराष्ट्रीय राफ्टिंग चौपिंयनशिप में देश का नेतृत्व करेगी। कहा कि गंगा नदी में संपन्न हुई राफ्टिंग चौपिंयनशिप में पूरी तरह पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाये रखने के लिए वर्ल्ड राफ्टिंग फेडरेशन के बाब्जर्वर स्टीफन व एथिक्स कमिश्नर प्रीति जिंदल भी यहां पहुंची थी। चौपिंयनशिप में उत्तराखंड की टीम दूसरे तथा कर्नाटक की टीम तीसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता में उत्तराखंड की पुरुष और महिला टीमें प्रतिभाग किया था। आयोजन के दौरान खेल विभाग तथा किसी जनप्रतिनिधि के न पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई है।