400 मीटर दौड़ में अर्णव, अस्मिता और नव्या ने मारी बाजी

Spread the love

चमोली : एसजीआरआर कर्णप्रयाग में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के 400 मीटर दौड़ में अर्णव राणा, दिव्यांशु बिष्ट व आयुष फस्र्वाण अपने वर्ग में प्रथम एवं दिव्यांशु सजवान, शिवम बिष्ट व कृष्णा देवराड़ी दूसरे तथा ईशान नवानी, हार्दिक नागवाल व दिवयांश खंडूड़ी तृतीय रहे। बालिका वर्ग में अस्मिता और नव्या मैखुरी प्रथम एवं अनुजा खत्री और याचना रावत दूसरे तथा काव्या बिष्ट व हिमांशी तीसरे स्थान पर रहे। प्रधानाचार्य बीबी डोभाल ने बताया कि 600 मीटर दौड़ में अंशुल रावत व अंतरा जोशी अपने वर्ग में प्रथम एवं आदित्य राणा व आयशा दूसरे तथा आयुष कुंवर व हिमांशी तीसरे स्थान पर रहे। कबड्डी प्राथमिक बालक वर्ग में आर्यभट्ट सदन ने रमन सदन को तथा बालिका वर्ग में रामानुजन सदन ने रमन सदन को पराजित किया। कबड्डी जूनियर बालक वर्ग में आर्यभट्ट सदन ने रमन सदन को तथा बालिका वर्ग में भाभा सदन ने रामानुजन सदन को पराजित किया। कबड्डी सीनियर बालक वर्ग में रमन सदन ने आर्यभट्ट सदन को तथा बालिका वर्ग में रमन सदन ने भाभा सदन को पराजित किया। लंबी कूद बालक वर्ग में आरव, अनुराग पंत, सत्यम, मयंक टकोला व वैभव बिष्ट अपने वर्ग में प्रथम तथा दिव्यांशु, आदर्श डिमरी, शिवम, अर्पित डिमरी व तन्मय रावत द्धितीय एवं अंशुल, रुद्र चमोली, शिवम रावत, अंशुल रावत व अमित रावत तृतीय रहे। लंबी कूद बालिका वर्ग में अंशिका राज, याचना रावत, दिव्यांशी और संस्कृति पंवार अपने-अपने वर्ग में प्रथम तथा अरनवी कुमारी, नाव्या मैखुरी, निहारिका व गुंजन देवराड़ी द्वितीय रहे एवं अस्मिता, हिमनशी खत्री, साक्षी व रेणुका नेगी तृतीय रहे। स्पून रेस में अंश, सक्षम सिंह, ईवा डिमरी, अनुभव व रुद्रान्श पुरोहित अपने वर्ग में प्रथम तथा दीपिका, रुतवी, अक्षत,आरव उनियाल व कनक द्धितीय एवं दक्ष सिंह, प्रियांशी, यूवी, वैभव व अनुष्का तृतीय रहे। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *