वनराजियों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रही अर्पण संस्था
पिथौरागढ़। डीडीहाट क्षेत्र के किमखोला स्थित वनराजियों को अर्पण संस्था कोरोना को लेकर जागरूक कर रही है। अर्पण संस्था की सचिव रेनू ठाकुर ने बताया कि वनराजी स्वास्थ्य को लेकर बेहद लापरवाह रहते हैं। जहां बुजुर्ग महिला की संदिग्ध मौत के बाद लोगों की कोरोना जांच की गई थी। मगर फिर भी लोग जांच से भाग रहे थे। साथ ही कोरोना दवा लेने से भी इंकार कर रहे थे। जिसे देख संस्था ने उन्हें जागरूकर करने का फैसला लिया। अब लोगों को कोरोना के लक्षम व रोकथाम के उपाय बताए जा रहे हैं।