जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पीपीपी मोड से हटने के बाद भी जिला अस्पताल पौड़ी में व्यवस्थाएं पटरी पर नहीं आ पा रही है। जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन मेें तकनीकी खामी आने से अल्ट्रासाउंड नहीं हो पा रहे है। जिस कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भरत सिंह रावत ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन ठप पड़ी हुई है। जिससे मरीजों को इस सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। कहा कि कुछ दिन पहले ही मशीन का संचालन शुरू हुआ था। उन्होंने कहा स्वास्थ्य मंत्री पौड़ी जिले से हैं। बावजूद इसके जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हो रहा है। कहा कि अस्पताल में नियमित डाक्टरों की नियुक्ति, अन्य स्टाफ की तैनाती, अल्ट्रासाउंड मशीन का जल्द संचालन नहीं होता है, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। वहीं अस्पताल के पीएमएस व एसीएमओ पौड़ी डा. रमेश कुंवर ने बताया कि अल्ट्रासाउंड मशीन में कुछ तकनीकी खामी आ गई है। जिसके चलते अल्ट्रासाउंड नहीं हो पा रहे हैं। मशीन को ठीक करने के लिए टेक्नीशियन बुलाया गया है। जल्द की सेवाएं सुचारु हो जाएगी।