चारधाम रूट पर पेयजल व्यवस्था को लेकर इंतजाम पूरे
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिले में चारधाम यात्रा मार्ग पर यात्रियों की सुविधा के लिए जल संस्थान ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता एसके राय ने बताया कि चारधाम यात्रा को देखते हुए जिले के श्रीनगर के साथ ही पौड़ी, सतपुली और रुद्रप्रयाग से धारी देवी मार्ग पर पेयजल व्यवस्था को लेकर पूरे इंतजाम किए गए हैं। बताया कि श्रीनगर में चार और पौड़ी में तीन वाटर एटीएम भी यात्रियों की सुविधा के लिए लगाए गए है। यात्रा मार्ग पर जगह-जगह पिलर टाइप व टैंक टाइप स्टैंड पोस्ट लगाए गए है। बताया कि यात्रा मार्ग पर विभाग पानी की गुणवत्ता चेक करने के साथ ही वाटर एटीएम, हैंडपंप का निरीक्षण कर रहा है। दावा किया कि चारधाम यात्रा के दौरान पेयजल व्यवस्था में कहीं भी कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।