जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी के तहत खोह नदी में बैठकर शराब पी रहे युवकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस ने आमजन से भी पुलिस का सहयोग करने की अपील की।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप नेगी के नेतृत्व में पुलिस ने अभियान चलाया। अभियान के दौरान शहर में पार्क, नदी व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान खोह नदी के समीप कुछ युवक शराब के नशे में हुड़दंग मचाते हुए नजर आए। पुलिस युवकों को लेकर गिवई स्रोत चौकी में पहुंची और उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। कहा कि व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए जनता को भी पुलिस का सहयोग करना चाहिए। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस की विशेष टीमें गठित की गई है। इस दौरान होटल संचालकों को भी अपने प्रतिष्ठानों में बैठकर शराब न पिलाने की चेतावनी दी गई।