हत्या के प्रयास में फरार वांछित आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

रुड़की। पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे थाना पुरकाजी क्षेत्र के कैल्लनपुर निवासी कार्तिक को रविवार को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी न केवल हत्या के प्रयास के मामले में वांछित था, बल्कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और डरावनी वीडियो डालकर लोगों में दहशत फैलाने की कोशिश भी कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा भी बरामद किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट की थीं, जिनमें वह मारपीट करता हुआ और कोर्ट रूम में गोली मारने की धमकी देता नजर आ रहा था। इसके बाद पुलिस ने उसे ट्रैक करने के लिए विशेष रणनीति अपनाई और दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से 12 बोर का एक तमंचा बरामद किया गया है, जिसके अपराध में इस्तेमाल होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराएं भी लगाई गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *