ट्रक से श्रमिक को कुचलने वाला गिरफ्तार
– सोमवार शाम भाबर क्षेत्र के जशोधरपुर के समीप हुई थी घटना
जयन्त प्रतिनधि।
कोटद्वार: भाबर क्षेत्र के अंतर्गत जशोधरपुर स्टील प्लांट के समीप ट्रक से राह चलते श्रमिक को कुचलने वाले वाहन चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में मृतक श्रमिक के भाई की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई थी।
सोमवार शाम करीब साढ़े छह बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने राह चलते उत्तर प्रदेश जिला बिजनौर चांदपुर निवासी संजीव चौधरी को टक्कर मार दी थी। आसपास मौजूद लोगों ने घायल संजीव को राजकीय बेस चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। मामले में मृतक के भाई राजीव कुमार की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई थी। अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर उत्तर प्रदेश जनपद मुजफ्फरनगर थाना मीरापुर, कमलीयान मोहल्ला निवासी राजा को कलालघाटी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।