जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक नाबालिगका सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के खिलाफ मई माह में पोक्सो के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणीभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि मई माह में नाबालिग के स्वजनों की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि एक व्यक्ति उनकी बेटी से छेड़छाड़ कर उसकी फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है। इससे उनके परिवार व नाबालिग का मानसिक शोषण हो रहा है। बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर पर आरोंपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। बुधवार को फरार आरोपी ताजगंज आगरा निवासी रविंद्र पांडेय को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।