टिहरी : नरेंद्रनगर थाना पुलिस ने कांवड़िया बनकर वाहन चुराने वाले शातिर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चोरी की एक स्कूटी भी बरामद की गई है। थानाध्यक्ष संजय मिश्रा ने बताया कि 21 जुलाई को आगर गांव निवासी दिनेश ने तहरीर दी कि उसकी स्कूटी अज्ञात ने चोरी कर ली गई है। मुकदमा दर्ज करने के बाद एसआई आमिर खान को इसकी जांच सौंपी गई। बताया कि थाना क्षेत्र में हुई वाहन चोरी की घटना के दृष्टिगत एसएसपी आयुष अग्रवाल ने घटना के शीघ्र अनावरण और अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए सख्त दिशा-निर्देश दिए। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास आने जाने वाले मार्गों पर लगे लगभग सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। इसके अलावा लगातार क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। मंगलवार को पुलिस ने शत्रुघ्न वर्मा पुत्र करमवीर वर्मा निवासी मकान नंबर 113 चंदकी वाली गली नंबरदार ग्राम पल्ला दिल्ली को गिरफ्तार किया। उसने पूछताछ में बताया कि वह 15 जुलाई को साथियों के साथ गंगोत्री जल लेने गया था। लेकिन उसे नशे की लत है। बार-बार भांग व चरस का नशा करता है। जिससे वह अपने साथियों से अलग हो गया। वापसी में लौटते हुए उसे यह स्कूटी रास्ते में खड़ी दिखी। उसने स्कूटी का लॉक तोड़ कर चोरी कर ली। स्कूटी को खींचकर ले गया। आगे एक मैकेनिक से स्कूटी स्टार्ट कराई और फरार हो गया। पुलिस चेकिंग की डर से वह छिपकर भाग रहा था। इस स्कूटी को बेचने के लिए वह नीचे बाजार की ओर जा रहा था। तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया। आरोपी को न्यायालय ले जाने की तैयार की जा रही है। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल संजय रावत, पुष्कर सिंह शामिल रहे। (एजेंसी)