मंदिर में चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार
चमोली। बीते जून माह के अंतिम सप्ताह में मृत्युंजय महादेव मंदिर देवधूरा में हुई चोरी की घटना तथा जाखोलीसिमार (सिमली) से बाईक चुराए जाने के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बीते 25 जून को क्षेत्र के मृत्युंजय महादेव मंदिर देवधूरा में चोरी हो गई थी। मंदिर समिति ने इस संबंध में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 25 जून को सिमली गांव के भुवनेश सती ने अपनी बाइक गांव के बाजार जाखोलीसिमार में पार्क कर अपने घर चला गया था। 29 जून को जब वह घर से जाखोलीसिमार बाजार पहुंचा तो उसने अपनी बाइक को गायब पाया। उसने एक जुलाई को थाना थराली में बाइक चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई। मंदिर में हुई चोरी की घटना तथा बाइक चोरी हो जाने का मामला एक ही क्षेत्र में होने से पुलिस ने सतर्कता से जांच शुरू कर दी। इस मामले की जांच कर रहे एसआई नवीन नेगी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच तथा मुखबिर की सूचना पर चोरी की घटना में संलिप्त बलदेव लाल पुत्र दीवानी लाल (50) ग्राम क्वींठी पटवारी क्षेत्र चोपडा (रूद्रप्रयाग) को आमसौड-सेरागाड मोटर मार्ग पर चोरी की गई बाइक तथा मंदिर से चुराए गए सामान के दबोच लिया गया। बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।