जेसीबी के पार्ट चोरी करने वाला गिरफ्तार
जून माह में ग्राम खोली, पट्टी सीतोलस्यूं में हुई थी चोरी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: गत वर्ष 21 जून को पट्टी सीतोलस्यं ग्राम खोली के समीप सड़क किनारे खड़ी जेसीबी मशीन से पार्ट चोरी करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला राजस्व पुलिस से रेगूलर पुलिस को स्थानांतरित किया गया था।
मामले में 28 जून को ग्राम खोली निवासी प्रमोद सिंह की ओर से राजस्व पुलिस को तहरीर दी गई थी। प्रमोद ने बताया था कि 21 जून की रात वह गांव के समीप अपनी जेसीबी मशीन खड़ी करे घर चले गए थे। अगले दिन सुबह जब वह वापस मशीन के समीप पहुंचे तो उससे कई महत्वपूर्ण पार्ट गायब थे। मामले में तहरीर मिलने के बाद राजस्व पुलिस चौकी खौलाचौरी ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवन्त चौहान ने बताया कि एक अन्य आरोपी की संलिप्ता होने पर जांच रेगूलर पुलिस को सौंपी गई। नौ मार्च की सुबह पुलिस को सूचना मिली की वांछित आरोपी उत्तर प्रदेश जनपद बिजनौर ग्राम नगिना निवासी रोहित कुमार कोटद्वार बीएल पुल के समीप घूम रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।