नाबालिग को भगा ले जाने वाला गिरफ्तार
चमोली। नाबालिग को भगा कर ले जाने वाले एक आरोपी को चमोली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से नाबालिग बालिका को भी बरामद कर दिया है। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 27 सितंबर को एक व्यक्ति ने राजस्व पुलिस को तहरीर दी कि उनकी नाबालिग पुत्री को गांव का ही एक व्यक्ति सुनील सिंह नेगी बहला फुसलाकर ले गया है। सम्बन्धित एसडीएम द्वारा अभियोग की विवेचना व अपहृता की बरादमगी नियमित पुलिस से कराये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया गया। पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने विवेचना नियमित पुलिस को स्थानान्तरण होने से पूर्व ही तत्काल अपहृता की बरादमगी व आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करने के निर्देश दिये। एसपी के आदेश के तत्काल अनुपालन में क्षेत्राधिकारी अमित कुमार सैनी के निर्देश पर 27 सितंबर को ही टीमें गठित की गई। सर्विलांस से प्राप्त लोकेशन के आधार पर आरोपी गुजरात में होना पाया गया। जिसके बाद गुजरात के लिए पुलिस टीम रवाना की गई। आरोपी लगातार अपनी लोकेशन बदलता रहा। इसके उपरांत आरोपी की लोकेशन पेंडिसल राजस्थान व अलवर राजस्थान पाई गई। जहां पुलिस टीम के पहुंचने तक आरोपी द्वारा फिर से अपनी लोकेशन बदल दी। पुलिस टीमों द्वारा अथक प्रयास एवं कई सीसीटीवी का अवलोकन करने, सर्विलांस व मुखबिर तंत्र की सहायता से 3 अक्टूबर को आरोपी को दिल्ली, मेरठ रोड बाईपास रोड मेरठ से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नाबालिग अपहृता को सकुशल बरामद किया गया। इस अपरेशन में पुलिस टीम में उनि मनोज नैनवाल, उनि संपूर्णानंद जुयाल, उनि मीनाक्षी बिष्ट, उनि लक्ष्मण दत्त जोशी, रविन्द्र सिंह, कां़ सत्यपाल, कां आशीष और कां अफरोज शामिल रहे।