कोटद्वार में नौकरी के नाम पर 9 लाख की ठगी का आरोपी गाजियाबाद से गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोतवाली पुलिस ने कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर 9 लाख की ठगी करने के मामले में एक वांछित को गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। पूर्व में पुलिस इस मामले में ठगी करने वाले गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि घमण्डपुर निवासी प्रेम सिंह नेगी ने 20 जनवरी 2021 को कोतवाली में तहरीर दर्ज कराई थी। प्रेम सिंह ने तहरीर में कहा है कि सुनीत चौधरी ने ऑक्सीजन कंपनी में नौकरी देने के नाम पर उनके साथ 8,96,000 रूपए की धोखाधड़ी कर दी है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले की जांच उप निरीक्षक अजय भट्ट को सौंपी गई। उप निरीक्षक रफत अली और उपनिरीक्षक अजय भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने इलेक्ट्रोनिक सर्विलांस व मुखबिरों से प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपी रूपेश कुमार पुत्र राज कुमार निवासी अटौर, थाना नन्दग्राम, जनपद गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) को ग्राम अटौर मोरटी तिराहा गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल ने बताया कि आरोपी के पास से एक आधार कार्ड, वोटर आईडी व दो एटीएम बरामद हुए हैं। आरोपी सुनीत चौधरी के नाम से फोन कर लोगों के साथ धोखाधड़ी करता था। अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है। कोतवाल ने बताया कि 20 फरवरी 2021 को पुलिस टीम ने गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से अभियुक्त अतुल चंद्र, अंकित ठाकुर, राजीव कुमार को ठगी में प्रयोग किये गये उपकरणों के साथ एवं 20 अप्रैल 2021 को वांछित अभियुक्त पुनीत शर्मा को गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया था। अभियुक्तों ने पुलिस पूछताछ में उक्त घटना में संलिप्त अभियुक्त रूपेश के बारे में बताया। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट, उपनिरीक्षक रफत अली, उपनिरीक्षक अजय भट्ट, कांस्टेबल राकेश शामिल थे।