राजलोक विहार, शारदा नगर व योगी विहार में हुई चोरीयों का आरोपी को गिरफ्तार
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने बीते दो माह में राजलोक विहार, शारदा नगर व योगी विहार में चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से सोने चांदी के जेवरात, 30 हजार रूपए नकद, पांच सौ रूपए कीमत के अमेरिकन डलर, 10 हजार रूपए के पुराने करंसी नोट भी पुलिस ने बरामद किए हैं। एसएसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार रूपए इनाम देने की घोषणा की है। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि चोरी की वारदातों के खुलासे के लिए पांच सौ सीसीटीवी फुटेज खंगलाने के बाद पुलिस टीम को एक सुराग मिला। जिससे पता चला कि सभी घटनाओं को एक ही व्यक्ति ने अंजाम दिया है और आरोपी देहरादून से आने वाली रोड़वेज बस से आया था। आरोपी की तलाश में पुलिस ने हरिद्वार से देहरादून तक सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज चेक की। जांच पड़ताल में आरोपी के बंजारावाला इलाके में रहने की जानकारी मिली। पूछताछ में पता चला कि आपराधिक घटनाओं में शामिल रहने के कारण उसे घर से बेदखल कर दिया गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को उम्मीद थी कि त्यौहारी सीजन के चलते वह फिर से हरिद्वार आएगा। इस संभावना के मद्देनजर पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया। रविवार को आरोपी के रानीपुर मोड़ क्षेत्र में दिखाई देने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम नितेश थापा निवासी हरिपुर नवादा उत्तरांचल एन्कलेव सेक्टर दो थाना नेहरू कालोनी देहरादून बताया। उसके कब्जे से चोरी की गयी ज्वैलरी व नकदी बरामद की गयी।
पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी, एसएसआई प्रदीप तोमर, एसआई सुधांशु कौशिक, सीआईयू हेडकांस्टेबल सुंदर, कांस्टेबल प्रेम, अनूप, दिनेश, जसवीर, आलोक नेगी, हसलवीर, गणेश तोमर तथा सीआईयू कांस्टेबल पदम व वसीम शामिल रहे।