भागवत में जितेंद्र कुमार के साथ नजर आएंगे अरशद वारसी, सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म, फर्स्ट लुक पोस्टर आउट

Spread the love

अरशद वारसी की आगामी फिल्म का एलान हुआ है। इस फिल्म में वे पंचायत फेम एक्टर जितेंद्र कुमार के साथ नजर आएंगे। फिल्म का नाम है भागवत। जी5 ने फिल्म का आधिकारिक एलान करते हुए फर्स्ट लुक पोस्टर भी शेयर किया है।
यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें अरशद वारसी पुलिस आफिसर की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में दर्शकों को सस्पेंस और ड्रामा दोनों का डोज मिलेगा। फिल्म इंस्पेक्टर विश्वास भागवत की कहानी पर आधारित है और यह रोल अरशद वारसी अदा कर रहे हैं। जी5 ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है, हमने सोचा था कि 2025 के सभी प्लाट ट्विस्ट खत्म हो गए हैं, लेकिन सबसे बड़ा ट्विस्ट यहां है… भागवत आ रहे हैं।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान अक्षय शेरे के कंधों पर है। फिल्म को जियो स्टूडियोज, बावेजा स्टूडियोज और डाग एन बोन पिक्चर्स मिलकर प्रोड्यूसर कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के राबर्ट्सगंज की भयावह पृष्ठभूमि पर बनी यह फिल्म सस्पेंस, इमोशन और ड्रामा का मिश्रण है। यह फिल्म जी5 पर रिलीज होगी। फिलहाल इसकी रिलीज डेट का खुलासा नहीं हुआ है।
फिल्म भागवत में इंस्पेक्टर विश्वास भागवत (वारसी) की कहानी है, जो एक सामान्य गुमशुदा महिला के मामले में उलझ जाता है। हालांकि, जांच जल्द ही धोखे, रहस्यों और संदिग्ध तस्करी के एक अंधेरे जाल में फंस जाती है। इस उथल-पुथल के बीच मीरा और एक प्रोफेसर समीर ( जितेंद्र कुमार) के बीच प्यार पनपने लगता है।
फिल्म के पोस्टर पर नेटिजन्स के दिलचस्प रिएक्शन आ रहे हैं। अरशद वारसी और जितेंद्र कुमार की जोड़ी को परदे पर देखने के लिए दर्शक उत्साहित हैं। एक यूजर ने लिखा, जीतू भैया और अरशद वारसी, यह फिल्म सुपरहिट है पक्का। एक यूजर ने लिखा, जीतू भैया के लिए यह फिल्म जरूर देखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *