जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बलभद्रपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में नीति आयोग व स्कूल शिक्षा व साक्षरता विभाग की ओर से कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें शिक्षकों को वैक्यूम क्लीनर बनाने की कला सिखाई गई।
विद्यालय की अटल टिंकरिंग लैब में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विद्यालय के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। शिक्षकों ने नवाचार का प्रयोग करके वैक्यूम क्लीनर का मॉडल तैयार किया। प्रतिभा रावत, हिना सडाना, रंजना, चित्रा नेगी व मृणालिनी ने बेहतर मॉडल तैयार कर अपनी प्रतिभा दिखाई। कार्यक्रम का संचालन संजय शर्मा ने किया। सदस्यों ने शिक्षकों से नवाचार के लिए विद्यार्थियों को भी जागरूक करने की अपील की। कहा कि विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा मिल सकें इसके लिए हम सभी को गंभीरता से ध्यान देना चाहिए। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नितिन भाटिया आदि मौजूद रहे।