ज्वेलर की दुकान से 14 लाख का सोना लेकर कारीगर हो गया फरार
देहरादून। ज्वेलर की दुकान से 14 लाख रुपये से अधिक कीमत का सोना लेकर कारीगर फरार हो गया। धामावाला स्थित ज्वेलरी दुकान के संचालक ने मामले में शहर कोतवाली में केस दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। धामावाला में संदीप पंवार का आरएस ज्वेलर नाम से प्रतिष्ठान है। उनके सोना चांदी गलाई का काम करने वाला कारीगर कुछ दिन के लिए छुट्टी पर अपने गांव चला गया। उन्हें इस दौरान दूसरे कारीगर की जरूरत थी। उन्होंने किसी जानने वाले के जरिए प्रशांत नानासो मुलिक नाम के कारीगर को काम पर रखा। वह पिछले एक महीने से काम कर रहा था। बीते दस दिसंबर को उसे संदीप पंवार ने 200 ग्राम सोना गलाने के लिए दिया। इस दौरान वह कुछ देर के लिए दुकान से चले गए। थोड़ी देर बाद वापस लौटे तो कारीगर सोना लेकर फरार हो गया था। उन्होंने फोन किया तो नंबर बंद आया। शहर कोतवाली के इंस्पेक्टर सीबीएस अधिकारी ने बताया कि तहरीर पर आरोपी फरार हुए कारीगर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उसकी तलाश की कोशिश कर रही है।