कलाकारों ने लोक वाद्य यंत्रों की प्रस्तुति दी
नई टिहरी। गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर की ओर से हिमालयन नाद संस्था के प्रमुख सोहन लाल को डाक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किये जाने पर उनकी टीम ने पुजार गांव में उनका सम्मान किया। समारोह में हिमालयन नाद संस्था की ओर से ढोल, दमाऊं, मोछन्ग, हुड़का, रणसिंघा, मसक बाजा आदि के साथ जागर, धुयाल, वार्ता आदि की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रो़ डीआर पुरोहित ने कहा कि उत्तराखंड के लोक वाद्य यंत्र ढोल आदि को देश विदेश तक लोकप्रिय बनाने में ड़ सोहन लाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कहा अपनी संस्ति को बचाने के लिए हमें अपनी जड़ों की ओर लौटना होगा। शिक्षाविद् ड़ सुरेंद्र दत्त सेमल्टी ने कहा कि पुजार गांव वासी सोहन लाल को डाक्टरेट की उपाधि मिलना पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। ड़ सोहन लाल ने सभी का आभार जताते हुये कहा कि पहाड़ की लोक कलाओं को बचाने में जन सहयोग की आवश्यकता है। समारोह में ब्लाक प्रमुख सूरज पाठक, ज्येष्ठ प्रमुख विजयपाल पंवार , गढ़वाल विवि के ड़ अजय सेमल्टी , ड़ मोना सेमल्टी ,ड़ संजय पांडे, ड़पवन कुदवान, भुवनेश्वरी महिला आश्रम के सचिव ज्ञान सिंह रावत , चंद्रवदनी मंदिर समिति प्रबंधक डीपी भट्ट , नागराजा समिति अध्यक्षाषि राम भट्ट, सचिव चंडी प्रसाद,ग्राम प्रधान अंकित भट्ट , हरीश भट्ट, कौसा भट्ट, दर्मियान जयाडा , सिल्यारा आश्रम घनसाली प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे।