वीसी गबर सिंह मेले में कलाकारों ने जमाया रंग
नई टिहरी। श्रीदेव सुमन इंटर कालेज चंबा में आयोजित तीन दिवसीय वीसी गबर सिंह मेले का रंगारंग सांस्तिक कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ। मेले के अंतिम दिन लोक कलाकारों एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं को पुरस्त कर सम्मानित किया। श्रीदेव सुमन राजकीय इंटर कलेज में वीसी गबर सिंह मेला समिति की ओर से आयोजित तीन दिवसीय संस्तिक कार्यक्रम के समापन मुख्य अतिथि टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने किया। इस मौके पर सांसद ने वीसी गबर सिंह स्मारक पर पुष्प अर्पित करते हुए शहीद को श्रद्घाजंली दी। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड वीरों की भूमि है, यहां के युवाओं में देशभक्ति जज्बा कूट-कूट कर भरा है। कहा कि प्रथम विश्व युद्घ से लेकर अब तक जितने भी युद्घ हुए हैं, उनमें यहां के सपूतों ने दुश्मन सेना से लोहा लेते हुए, उन्हें पीटे हटने पर मजबूर किया। कहा कि मोदी सरकार ने सैनिकों की वर्षों से लंबित वन रैंक-वन पेंशन की मांग को पूरा कर सैनिकों का सम्मान किया है। कार्यक्रम के अंतिम दिन देर सायं तक लोक कलाकार पदम गुसाईं, रवि गुसाई एवं विभिन्न स्कूली छात्र छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को मोमेंटो देकर पुरस्त किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति ड़ पीपी ध्यानी, षि मंडी समिति अध्यक्ष वीर सिंह रावत, कैप्टन आनंद सिंह नेगी, कवि सोमवारी लाल सकलानी, शक्ति प्रसाद जोशी, सुशील बहुगुणा, साब सिंह सजवाण, नरेंद्र रमोला, यलमा सजवाण, एस सेमल्टी, प्रेम दत्त थपलियाल, पंकज गैरोला आदि मौजूद रहे।