पिथौरागढ़। नंदा महोत्सव कमेटी ने महोत्सव में सम्मिलित होने आये कलाकारो को सम्मानित किया। भारी बारिश के कारण इस वर्ष नंदा महोत्सव का कार्यक्रम स्थगित कर 19 सितंबर से 22 सितंबर कर दिया है। इस अवसर पर नंदा महोत्सव में सम्मिलित होने आए कलाकारों ने लोक संस्कृति की शानदार प्रस्तुतियां दी। वही डीडीहाट के हिमालय सैफरन ग्रुप के सांस्कृतिक प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया है। जिसके बाद कमेटी ने कलाकारों को सम्मानित किया। कार्यक्रमों में मंगल दा के चुलबुलें चुटकुलें,नीरज चुफाल के झोड़ा गायन व करण मेहरा की जन जागृति सांस्कृतिक कला मंच बिंदुखत्ता की रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्र मुक्त कर दिया। वही ललित गित्यार,विक्रम सिंह रोबो ने भी शानदार प्रस्तुति दी। इस दौरान कमेटी ने उत्तराखंड की खोज कार्यक्रम का परिचय करने वाले जगजीवन कन्याल,गणेश चंद्र जोशी,दीपक,पंकज सामंत,रणजीत सिंह,गोविंद सिंह टोलिया,अंकित कठायत,गोविंद, बलवंत सिंह शाही,मन्नू जोशी,सुरेंद्र कुमार,देवेंद्र शाही,संतोष कार्की,अजय प्रसाद,भगवती फुलेरिया को भी सम्मानित किया। इस मौके पर नंदा कमेटी के अध्यक्ष दुष्यंत,सचिव संजय पंत,उपाध्यक्ष प्रकाश,नगर पालिका अध्यक्ष गिरीश चुफाल मौजूद रहे।