थलीसैंण महाविद्यालय की वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता शुरू हो गई है। कबड्डी पुरुष वर्ग व महिला वर्ग में कला संकाय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए प्राचार्य डॉ. योगेन्द्र चन्द्र सिंह ने कहा कि खेल के द्वारा शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। उन्होंने छात्रों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के कथन को परिभाषित करते हुए कहा कि असफलता से कभी घबराना नहीं चाहिए, खेल से स्वास्थ्य बेहतर होता है, यह हमारे जीवन में अनुशासन भी लाता है। कहा कि छात्रों को खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए। क्रीड़ा प्रभारी डॉ. विकास प्रताप सिंह ने खेल प्रतियोगिताओं की रूप रेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर आयोजित 100 मी. दौड़ पुरुष वर्ग में प्रदीप सिंह, नरेन्द्र सिंह, अस्मित नेगी, महिला वर्ग में मानसी, सरस्वती, साक्षी, गोला फेंक पुरुष वर्ग में सुरेन्द्र सिंह, ताजवर सिंह बिष्ट, दिनेश सिंह, महिला वर्ग में सुनीता, कंचन, दिया, भाला फेंक पुरुष वर्ग में गुलाब सिंह, प्रदीप सिंह, अमित सिंह, महिला वर्ग में सरस्वती, नीलम, सुमित्रा, चक्का फेंक पुरुष वर्ग में प्रदीप सिंह, शुभांशु नेगी, अंकित सिंह, महिला वर्ग में लक्ष्मी, करीना एवं कंचन ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका युवा कल्याण विभाग की रोशनी रावत ने निभाई। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक वेटनरी हॉस्पिटल नैनीडांडा डॉ. गणेश मैंदोलिया, सामाजिक कार्यकर्ता आशाराम पोखरियाल सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं कर्मचारी मौजूद थे। मंच का संचालन डॉ. धर्मेन्द्र सिंह ने किया।